जबलपुर। ख्यातिलब्ध अधिवक्ता स्वर्गीय जमुना प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में राइट टाउन स्थित चौराहे का लोकार्पण समारोह रविवार 17 अगस्त की शाम को हुआ। मुख्य अतिथि महापौर श्री जगत बहादुर सिंह (अन्नू) सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह की अध्यक्षता रिकुंज विज अध्यक्ष नगर निगम ने की। विशिष्ट अतिथि एमआईसी सदस्य सुभाष तिवारी रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि समाज में ऐसे व्यक्तित्व कम जन्म लेते हैं जो समाज के लिए जीवन जीने की प्रधानता रखते हुए जीते हैं। अतिथियों ने कहा कि यह बड़े ही प्रसन्नता का विषय है कि आज से यह चौक स्वर्गीय जमुना प्रसाद अग्रवाल जी के नाम से जाना जाएगा। उन्होने हमेशा परहित का भाव प्रथम रखते हुए अपना कार्य किया है इसकी चर्चा आज भी सुनने एवं सुनाने मिल जाती है। उनके परिवार में भी उनके द्वारा दिए गए संस्कारों की झलक देखने मिलती है। परिवार के प्रत्येक व्यक्ति में सबके सहयोग की भावना प्रबलता से मिलती है इसलिए समाज आज उन्हे स्मरण कर गौरवान्वित है। आज इस कार्यक्रम में आई लोगों की भीड़ इसकी परिचायक है कि परिवार का सामाजिक जुड़ाव कितना है।
कार्यक्रम में विशेष रुप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघ चालक डॉ- प्रदीप दुबे, विधायक अभिलाष पांडे, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, भाजपा विधायक नीरजसिंह , भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, प्रोफेसर आशुतोष दुबे, वरिष्ठ पत्रकार रवि वाजपेयी भी शामिल रहे। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति सेवानिवृत हाईकोर्ट जस्टिस श्रवण शंकर झा, क्षेत्रीय पार्षद अयोध्या तिवारी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद अमरीश मिश्रा और एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगण रहे। कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि संजय अग्रवाल अध्यक्ष हाईकोर्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन और डी के जैन अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं मनीष मिश्रा अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन रहे। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर अपने उद्बोधन में कहा कि आज आप सबके प्रेम ने हमारे पूरे परिवार को अविभूत कर दिया है।
इस अवसर पर डॉ सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष नर्मदा पंचकोषी समिति, सचिन अग्रवाल एडवोकेट, शीर्ष अग्रवाल एडवोकेट, स्पर्श अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल सहित समस्त अग्रवाल परिवार ने सबका तिलक लगा कर स्वागत किया।